मध्यप्रदेश

पांढुर्णा में सरकारी जमीन पर राजा भोज प्रतिमा के लिए किया था भूमिपूजन, एसडीएम ने अनुमति ना होने से लगा दी रोक | Bhoomipujan was done for Raja Bhoj statue on government land in Pandhurna, SDM stopped it due to lack of permission

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Bhoomipujan Was Done For Raja Bhoj Statue On Government Land In Pandhurna, SDM Stopped It Due To Lack Of Permission

छिंदवाड़ा38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा पहुंचे पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने पांढुर्णा में जिस जगह पर राजा भोज की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन किया था, वहां पर प्रशासन से विधिवत अनुमति नहीं ली गई थी जिसके चलते प्रशासन ने यहां पर प्रतिमा लगाने के लिए रोक लगा दी है।

दरअसल इस आशय एसडीएम आर आर पांडे ने आज पवार समाज के पदाधिकारियों की बैठक लेकर प्रतिमा स्थापना के लिए विधिवत अनुमति लेकर ही आगे के निर्माण कार्य को शुरू करने की बात कही।

गौरतलब हो कि पांढुर्णा प्रवास पर पवार समाज के पदाधिकारियों के साथ गौरीशंकर बिसेन ने पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस के पास राजा भोज की प्रतिमा लगाने से पहले भूमिपूजन किया था, जिसको लेकर आयोजकों के द्वारा कोई अनुमति नहीं ली गई थी, ऐसे में यहां पर प्रतिमा स्थापना को लेकर भूमिपूजन किए जाने के बाद प्रशासन ने बिना अनुमति के कोई भी निर्माण कार्य किए जाने को लेकर रोक लगा दी है।

लेनी होगी अनुमति, सरकारी है जमीन

गौर किया जाए तो जिस जगह पर राजा भोज की प्रतिमा स्थापना की जानी है वह पीडब्ल्युडी की जमीन है, ऐसे में इस स्थान पर बिना अनुमति के प्रतिमा स्थापना किए जाने पर प्रशासन ने आपत्ति जताई है।

जिसको लेकर बकायदा एसडीएम ने सभी पवार समाज के पदाधिकारियों से चर्चा की है, वहीं उनसे विधिवत अनुमति लेने के लिए राजी भी किया है, देखना रह जाता है कि अब आगे क्या होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!