मध्यप्रदेश

रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में बड़वाह ने सनावद को 5 रन से हराया; कबड्डी-खोखो में भी विजेता | Barwah beat Sanawad by 5 runs in an exciting cricket match; Winner in Kabaddi-Khokho too

बड़वाह42 मिनट पहले

दर्शकों और अतिथियों से खचा खच भरे महाविद्यालय मैदान पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2023 का शानदार समापन हुआ। फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपने जोहर दिखाए। शाम 6 बजे तक आयोजन चलता रहा। क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में बड़वाह की दक्ष इलेवन ने सनावद की टीम को हराया।

सनावद टीम ने टॉस जीतकर बड़वाह को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 10 ओवरों में बड़वाह ने 146 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे सनावद पार करने में नाकामियाब रही। इस रोमांचक मैच में बड़वाह ने सनावद को मात्र 5 रन से शिकस्त दी। खो-खो में भी बड़वाह की नर्मदा वैली ने सनावद की टीम को हराया। बड़वाह की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कबड्डी में भी बड़वाह ने सनावद को पटखनी दी। सेमीफाइनल में सनावद को हराकर फाइनल में बड़वाह की महादेव डेवलपर्स ने शाहिद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब बड़वाह को हराया।

ये रहे मौजूद

अतिथि के रूप में खंडवा महापौर अमृता अमर यादव बड़वाह विधायक सचिन बिरला, CISF असिस्टेंट कमांडेंट अक्षय उपाध्याय, इंदौर विश्वविद्यालय सीनेट मेंबर अनंत पवार, पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी, मिस एमपी रनर अप मुस्कान सोनी, जिला महामंत्री महिम ठाकुर, राजेश तिवारी, नपाअध्यक्ष राकेश जी गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, सांसद समन्वयक जितेंद्र सुराणा, मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कशिश शर्मा, समाजसेवी विशाल पाठक, जनभागीदारी अध्यक्ष प्रभात उपाध्याय, युवा नेता नरेंद्र ज्ञानेश्वर पाटिल, अशोक तिवारी ने पधारकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। आयोजन में सांसद समन्वयक जितेंद्र सुराणा, खेल महोत्सव संयोजक परमजीत राजपाल, सह संयोजक भूपेंद्र भाटिया, बंटी लोठ आदि का सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!