मध्यप्रदेश
Sanskar Vidyalaya Sanskar School in Bhopal | संस्कार विद्यालय भोपाल में संस्कार की पाठशाला: एक हजार बच्चों ने किया स्वरबद्ध हनुमान चालीसा का पाठ – Bhopal News

सीमा रमेश हिमथानी,भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संस्कार विद्यालय में हर मंगलवार को प्रातः प्रार्थना के समय संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ का प्रारम्भ किया था। इसी कड़ी में इस मंगलवार को प्रातः प्रार्थना के समय एक हजार बच्चों ने अनुशासन में रहकर स्वरबद्ध हनुमान चालीसा का पाठ किया। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए संस्था के सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, लेख परीक्षक पुरुषोत्तम टिलवानी, भाजपा नेता किशन अच्छानी, शंकर मेंघानी, रमेश वाधवानी उपस्थित थे।

हनुमान चालीसा का पाठ करते मंच पर उपस्थित बच्चे और संस्था के पदाधिकारी।
इस अवसर सर्वप्रथम संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने जय श्रीराम
Source link