Indian Idol auditions in Bhopal | MP के कई जिलों से पहुंचे प्रतिभागी, डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने दिखाया हुनर

भोपाल35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का नया सीजन शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर भोपाल में सोमवार को ऑडिशन भी हुए। यह ऑडिशन जीवीएल स्कूल में आयोजित किया गया। यहां मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए प्रतिभागियों ने हुनर का प्रदर्शन किया। बता दें कि ‘इंडियन आइडल’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का पसंदीदा सिंगिग रियलिटी शो है। जो आगामी सीज़न के लिए प्रतिभाओं की तलाश कर रहा है।

लाइन में इंतजार करते प्रतिभागी।
इन जिलों से पहुंचे लोग
गोविदंपुरा स्थित जेवीएन स्कूल में हुए इस ऑडीशन में प्रतिभागी सुबह करीब 5 बजे से यहां पहुंचे। यह सभी प्रतिभागी मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों से यहां आए। इसमें मुख्य रूप से, रायसेन, विदिशा, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, दमोह, उज्जैन, रतलाम, बैतूल, नरसिंहपुर, खंडवा आदि से यहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि सोमवार को करीब डेढ़ हजार प्रतिभागियों ने यह ऑडीशन दिया।

तीन राउंड में चल रहा ऑडिशन
यहां आने वाले प्रतिभागियों ने बताया कि कि सभी लोगों के ऑडिशन तीन राउंड में हुए हैं। सबसे पहले यहां आने वाले लोगों से फॉर्म भरवाए गए। जिसके बाद 10-10 के स्लॉट ऑडिशन लिए गए। पास होने वाले लोगों को आगे दूसरे राउंड में भेजा गया और यहां से भी आगे निकलने वाले प्रतिभागियों को तीसरे राउंड में भेजा गया। यहां आने वाले लोगों ने बताया कि उनसे कई तरह के गाने यहां सुनाए।
Source link