मध्यप्रदेश

Outrage over Congress leader’s remarks | ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज टिप्पणी पर नाराज, एसएसपी से की कार्रवाई की मांग

ग्वालियर44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • मंगलवार दोपहर घेरा था एसएसपी ऑफिस

ग्वालियर में कांग्रेस नेता द्वारा क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज ने नाराजगी जताई है। बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और उनके समाज के खिलाफ टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

आक्रोशित प्रदर्शन कारियों का कहना है कि मर्यादा लांघने वाले यह नेता समाज के महापुरुषों को भी नहीं छोड़ रहे। इतना ही नहीं नेता सोशल मीडिया पर भी पोस्ट लिखकर बेहूदगी कर रहे हैं। एसएसपी ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है कि किसी ने भी सामाजिक सौहार्द ख़राब करने की कोशिश की तो ग्वालियर पुलिस उसे छोड़ेगी नहीं।

बता दें कि कुछ दिनों पहले पुलिस के पास एक आवेदन आया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुशवाह समाज के व्यक्तियों ने बघेल समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। मंगलवार को जनसुनवाई में एसएसपी के पास क्षत्रिय समाज और ब्राह्मण समाज के नेता एक साथ पहुंचे और ज्ञापन दिया। ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के नेताओं ने कहा कि यादव समाज के नेता हैं रुपेश यादव, उन्होंने पिछले दिनों मेहगांव जिला भिंड में गुर्जर महापंचायत में क्षत्रिय समाज और ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उन्होंने बहुत अभद्र भाषा का प्रयोग किया है इसलिए रुपेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। एसएसपी ने आक्रोशित ब्राह्मण व क्षत्रिय समाज के सदस्यों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
एसपी ने जांच कर कार्रवाई करने की कही बात
एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज के कुछ लोग आए थे उन लोगों ने कांग्रेस नेता पर आरोप लगाते हुए बताया है कि वह उनके समाज पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर टिप्पणी की गई हैं। ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज की आस्था को भी चोट पहुंचा रहे हैं। आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!