Betul’s daughter attended the National Youth Biodiversity Seminar | बैतूल की बेटी राष्ट्रीय युवा जैवविविधता सेमिनार शामिल हुई: हैदराबाद में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया, 650 एंट्रीज में से चुनी गई – Betul News

तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित देश के पहले राष्ट्रीय युवा जैवविविधता सेमिनार में रकतुल्लाह विश्वविद्यालय की दो छात्राओं ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इसमें बैतूल की ग्रेसी पवार भी शामिल थीं। ग्रेसी को समापन समारोह में ग्रेसी को तेलंगाना के रा
.
देश भर से आई 650 एंट्रीज में से चुने गए 70 युवाओं में पर्यावरण में मास्टर डिग्री कर रहीं ग्रेसी अजय पवार और करुणा विश्वकर्मा शामिल हैं।
कान्हा शांतिवनम में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ तेलंगाना की वन मंत्री श्रीमती कोंडा सुरेखा ने किया। दोनों छात्राओं ने मध्य प्रदेश की आदिवासी संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया। करुणा विश्वकर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सेमिनार में देश और राज्य सरकार के पर्यावरण विशेषज्ञों, अधिकारियों और समाजसेवियों ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। महाराष्ट्र की पद्मश्री बीज माता राही बाई सोमा कोपरे ने भी अपना अनुभव साझा किया। चयनित युवा अपने-अपने राज्यों में जैवविविधता संबंधी गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे।
समापन समारोह में तेलंगाना के राज्यपाल श्री जिष्णुदेव वर्मा मुख्य अतिथि रहे। बैतूल की ग्रेसी पवार को राज्यपाल के स्वागत का सौभाग्य प्राप्त हुआ। विशेष बात यह है कि दोनों छात्राओं के सुझावों को तेलंगाना की जैवविविधता नीति में शामिल किया जाएगा।
Source link