देश/विदेश

Rajasthan Budget 2023 Ashok Gehlot government to be give expensive Kindle ebook gift to 200 MLAs Price 25 thousand rupees

हाइलाइट्स

सीएम अशोक गहलोत 10 फरवरी को पेश करेंगे बजट
गहलोत सरकार ने गत बार विधायकों को महंगा आई फोन 13 दिया था
राजस्थान सरकार इस बार सभी 200 विधायकों को किंडल ई बुक देने जा रही है

जयपुर. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आगामी 10 फरवरी को विधानसभा में राजस्थान का बजट (Rajasthan budget 2023) पेश करेंगे. हर बार की तरह इस बार भी गहलोत सरकार सभी 200 विधायकों को बजट पर महंगा गिफ्ट देने जा रही है. इस बार गहलोत सरकार विधायकों को हाइटैक बनाने के लिए उन्हें किंडल ई बुक देगी. विधानसभा में बजट पेश होने के बाद प्रत्येक विधायक को बजट के संबंधित दस्तावेज एक ब्रीफकेस में रखकर दिए जाते हैं. इस बार भी बजट पेश होने के बाद विधायकों को लगभग 25 हजार रुपये कीमत की किंडल-ई बुक दी जाएगी. बीजेपी विधायक क्या इस बार भी सरकार की ओर से दिए जाने वाले गिफ्ट को लौटाएगी या नहीं इस पर संशय बना हुआ है.

गहलोत सरकार की ओर से पिछले साल के बजट में विधायकों को आई फोन-13 दिया गया था. लेकिन बाद में बीजेपी विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया गया था कि उनकी पार्टी के विधायक आई फोन-13 नहीं लेंगे. उसके बाद बीजेपी विधायकों ने आई फोन 13 लौटा दिए थे. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि सभी बीजेपी विधायकों ने आई फोन 13 ले लिए थे. लेकिन पार्टी के स्तर पर तय होने के बाद आईफोन 13 लौटा दिए गए थे.

बीजेपी विधायक दल की बैठक में होगा फैसला
कटारिया ने बताया की गत वर्ष पहले चरण में लगभग 46 आईफोन को एक लेटर के माध्यम से विधानसभा के सचिव को जमा कराए गए थे. उसके बाद शेष रहे आईफोन 13 को जमा करवाने के लिए सचिव विधानसभा के पास गए तो उन्होंने लेने से मना कर दिया. अब वे सभी फोन नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उनके पास जमा हैं. कटारिया ने कहा इस बार सरकार के बजट के बाद विधायकों को जो भी मिलेगा उस मामले पार्टी के फोरम पर तय किया जाएगा कि लेना है या नहीं. इसके लिए 14 फरवरी को विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की बैठक में निर्णय किया जाएगा.

आपके शहर से (जयपुर)

सरकार विधायकों को कर रही है हाईटैक
सदन में बजट पेश होने के साथ उस बजट से संबंधित दस्तावेजों को रखने के लिए पहले एक ब्रीफकेस दिया जाता था. लेकिन बदलते समय और टेक्नोलॉजी के कारण सरकार अब विधायकों को भी उससे रू-ब-रू करवा रही है. साल 2021-22 का बजट सदन में पेश होने के बाद विधायकों को बजट के संबंधित दस्तावेज ब्रीफकेस में रखकर उसके साथ एपल के I-PAD दिए गए थे. उससे पहले के बजट में लैपटॉप दिए गए थे. इस बार सरकार किंडल-ई बुक देने जा रही है.

Tags: Ashok Gehlot Government, Budget 2023, Jaipur news, Rajasthan news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!