गांधी पार्क पर धरना देकर निकाली शव यात्रा, कहा- जिले में कोई विकास ही नहीं हुआ | Funeral procession taken out by picketing at Gandhi Park, said – there is no development in the district

अशोकनगर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अशोकनगर जिले में निकली जा रही विकास यात्रा का कांग्रेस ने विरोध किया है। इसी के चलते शहर के गांधी पार्क पर कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। साथ ही विकास यात्रा लिखे पोस्टरों की शव यात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा की शहर में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है।
धरना दे रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा को विकास यात्रा बल्कि नही विनाश यात्रा निकालना चाहिए। क्योंकि आज प्रदेश का छात्र रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है । महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी है। अतिथि शिक्षक नियमितीकरण को लेकर सड़क पर है, वर्षों से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है। प्रदेश और जिले में भाजपा सरकार के द्वारा कहीं कोई विकास कार्य नहीं किया गया न ही जिले में कोई कृषि महाविद्यालय बना गया है। मेडिकल कॉलेज, अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय भी नहीं बना है। जिले की सड़कों की हालत खराब है । कई घर और मोहल्ले ऐसे हैं जिन घर में सरकारी नल से पानी तक नहीं पहुंचा। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ तक नहीं मिला। फिर किस हिसाब से भाजपा के लोग यह विकास यात्रा निकाल रहे हैं।
Source link