Chhatarpur:बागेश्वर धाम पर 12 फरवरी से महायज्ञ, शिवरात्रि पर होगा 121 गरीब कन्याओं का विवाह – Chhatarpur Mahayagya At Bageshwar Dham From February 12 Poor Girls Will Be Married On Shivratri

बागेश्वर धाम पर 12 फरवरी से महायज्ञ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बालाजी तीर्थ क्षेत्र बागेश्वर धाम पर हर साल की तरह इस साल भी शिवरात्रि के उपलक्ष्य में एक विशाल यज्ञ और गरीब कन्याओं के विवाह समारोह की तैयारी की जा रही है। 12 फरवरी से कलश यात्रा के साथ बागेश्वर धाम पर विश्व कल्याण और हिन्दू राष्ट्र की कामना के साथ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा एक सप्त दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान किया जाएगा।
बागेश्वर धाम समिति के सुंदर रैकवार ने बताया, इस आयोजन के अंतर्गत देश के प्रख्यात संत एवं कथा व्यास राजेन्द्र दास जी महाराज के मुखार बिंदु से 15 फरवरी से 19 फरवरी तक हनुमत कथा सुनाई जाएगी। इस दौरान 18 फरवरी को 121 गरीब बेटियों के विवाह किए जाएंगे। शाम छह बजे से वृंदावन के प्रख्यात भजन गायक चित्र-विचित्र जी महाराज की भजन संध्या का आयोजन होगा। इस आयोजन में दिल्ली के सांसद और गायक अभिनेता मनोज तिवारी भी शामिल होंगे।
वर-वधू को सामग्री का वितरण प्रारंभ…
हर साल की तरह इस साल भी बागेश्वर धाम समिति के द्वारा 121 गरीब बेटियों को 100 से अधिक उपहार भेंट कर विदा किया जाएगा। इन उपहारों में टीवी, कूलर और फ्रिज जैसी सामग्री भी शामिल हैं। बीते दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विवाह के लिए चिन्हित गरीब और असहाय परिवारों की 121 बेटियों को सामग्री का वितरण शुरू कर दिया। पहले चरण में बेटियों को लहंगे और बेटों को शेरवानी का वितरण किया गया है।
गांव से शहर तक बांटे जा रहे पीले चावल…
बागेश्वर धाम पर आयोजित इस विराट महोत्सव में देश के प्रख्यात साधु संतों और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विशिष्ट नागरिकों के शामिल होने की उम्मीद है। इस आयोजन में गांव से लेकर शहर तक का नागरिक शामिल हो सकें, इसके लिए बागेश्वर धाम समिति सभी जगह पीले चावल का वितरण कर रही है। छतरपुर में बागेश्वर धाम शिष्य मंडल के कार्यकर्ताओं ने बाजार में पदयात्रा करते हुए व्यापारियों को पीले चावल वितरित किए। उन्हें विवाह का पत्रक और पीले चावल भेंट करते हुए इस समारोह के लिए आमंत्रित किया।
Source link