मध्यप्रदेश

Mp News:उज्जैन में कांग्रेस ने निकाली गाौतम अडानी के खिलाफ रोष यात्रा, विरोध स्वरूप फूंका पुतला – Congress Burnt An Effigy In Ujjain Against Gautam Adani By Taking Out A Fury Tour

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या जेपीसी के तहत हो निष्पक्ष जांच
भदौरिया ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी के तहत हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की विस्तार से एक निष्पक्ष जांच की जाए। एलआईसी व एसबीआई और अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए। साथ ही निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।

कांग्रेस की रोष यात्रा में सैकड़ों लोग हुए शामिल
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि भदौरिया के साथ ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल, भरत पोरवाल, करण कुमारिया, देवव्रत यादव, अशोक भाटी, विक्की यादव, माया त्रिवेदी, गब्बर कुवाल, अजीतसिंह, गीता यादव, लालचंद भारती, गोपाल यादव, अरुण रोचवानी, मनीष गोमे, अरुण वर्मा, पवन यादव, ठाकुर, फिरोज पठान, जाहिद पहलवान, छोटेलाल मंडलोई, परमानंद मालवीय, ओम गीता रामी, सपना सांखला, मेहताब शाह लाला, कैलाश सोनी, नाना तिलकर, अंजू जाटवा, रहीम लाला, अशफाक उल्लाखान, शिव लश्करी और चंद्रभानसिंह चंदेल आदि ने विरोध जताया।

इनके अलावा ऋतुराजसिंह चौहान, वंदना मिमरोट, अनीता राजपूत, सोनिया ठाकुर, यशवंत चौहान, हिमांशु जोशी, हिमांशु शर्मा, वीरभद्र वर्मा, वीरेंद्र शर्मा, ललित मीणा, सुदर्शन गोयल जितेंद्र परमार, बंटी फैज, मोहम्मद रुस्तम, बबलू खींची, दीपेश जैन, राज उदयवाल, मुजिफ सुपारी, शंकर परमार, यश पटेल, बंटी कलोदिया, पप्पू बौरासी, सतीश मरमट, मनोहर चावण्ड, वरुण शर्मा, रमेश परिहार, प्रवीण वशिष्ठ, अशोक माली सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने विरोध जाहिर किया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!