Pind Daan Yatra in Shraddha Paksha | आईआरसीटीसी 7 अक्टूबर को इटारसी से गया के लिए लगाएगा स्पेशल को

भोपाल39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा श्राद्ध पक्ष में गया के लिए विशेष कोच का संचालन किया जा रहा है। 7 अक्टूबर को इटारसी से गया के लिए एक स्पेशल कोच किसी ट्रेन में लगाएगा। इसी के साथ पिंड दान यात्रा के लिए रवाना होगी। 3 रातें व 4 दिनों की इस यात्रा में गया में पिंड दान अनुष्ठान एवं बोध गया के दर्शनीय स्थलों का दौरा कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को 7,650 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा। इस कोच में टिकट बुक करवाने के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।प
पैकेज में शामिल है • ट्रेन यात्रा इटारसी – गया – इटारसी स्लीपर चार्टर कोच से। • होटल में रात्रि विश्राम (3 स्टार होटल), सिंगल, ट्विन और ट्रिपल पर गया/बोधगया में। (शेयरिंग के आधार पर) • ब्रेकफास्ट + लंच + डिनर – यात्रा खर्च में समाहित है। • एसी बस द्वारा सभी स्थानान्तरण और पर्यटन स्थलों का भ्रमण। • उपरोक्त सेवाओं के लिए टोल, पार्किंग और सभी लागू कर।
Source link