A snake bit a snake friend in Neemuch | नीमच में सर्प मित्र को सांप ने डसा: रेस्क्यू कर बैग में डालने के बाद काटा, खुद बाइक चलाकर पहुंचा अस्पताल – Neemuch News

नीमच में शनिवार शाम को महू रोड स्थित हिंगोरिया फाटक के पास एक राजस्थानी ढाबे के अंदर सांप घुसने की सूचना पर सर्प मित्र रेस्क्यू करने पहुंचा था। सर्प मित्र ने सर्प को पकड़कर एक बैग में डाला था, बैग का मुंह ठीक से बंद करना भूल गया था। मौका मिलते ही सां
.
बैग से मुंह निकालकर सर्प मित्र को सांप ने डसा था
दरअसल, सर्प मित्र सुरेश यादव (44) को कल शाम राजस्थानी ढाबे के अंदर घुसे एक जहरीले सांप का रेस्क्यू के लिए बुलाया गया था। जब सुरेश ने सफलापूर्वक सांप को पकड़ कर एक बैग में डाला, तो बैग के मुंह को ढीले बांध दिया था। जिससे मौका पाकर सांप अचानक मुंह बाहर निकालकर सुरेश को काट लिया।
सांप काटने की सूचना के बाद ग्रामीण अस्पताल पहुंचे।
हालांकि, सर्प मित्र यादव ने सांप के काटने के बाद भी हिम्मत नहीं हारा, तत्काल वह खुद बाइक पर सवार होकर जिला अस्पताल पहुंच गया था। डॉक्टरों ने इलाज कर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। मृतक सर्प मित्र सुरेश का रविवार को पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू कर दिया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। आज सुबह परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमॉर्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Source link