student did love marriage | लव मैरिज करने वाली स्टूडेंट को दहेज के लिए सताया: पति,सास-ससुर ने साथ रखने के एवज में मांगे दस लाख रुपए, केस दर्ज – Indore News

इंदौर की खजराना पुलिस ने एक स्टूडेंट की शिकायत पर उसके पति ,सास और ससुर के खिलाफ 10 लाख रुपए दहेज मांगने का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक दो माह पहले ही पीड़िता ने प्रेम विवाह किया था। कुछ ही दिन बाद पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने ल
.
खजराना पुलिस ने सिमरन जायसवाल की शिकायत पर सौरभ जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, धापूबाई, निवासी चाणक्यपुरी देवास पर 10 लाख रुपए दहेज मांगने का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सिमरन बीकॉम फाईनल ईयर की स्टूडेंट है। 13 जनवरी 2025 को सिमरन ने सौरभ से आर्य समाज में प्रेम विवाह कर लिया। शादी के अगले दिन ससुराल पहुंची तो यहां विवाद शुरू हो गया। सास-ससुर ने कहा कि अगर मर्जी से शादी करते तो दहेज में काफी रुपए-जेवर मिलते। सिमरन ने ये बात माता-पिता को बताई। एक-दो दिन बाद सिमरन के माता-पिता उसके ससुराल पहुंचे और उसे साथ लेकर इंदौर आ गए।
27 जनवरी को सास-ससुर इंदौर बात करने पहुंचे। उन्होंने सिमरन के माता-पिता से कहा कि सामाजिक रिति रिवाज से दोबारा शादी करते हुए पूरा खर्च वहन करने के साथ 10 लाख रुपए देना होंगे। इसके बाद ही बेटी साथ में रह पाएगी। बिना रुपए दिए उन्होंने साथ में रखने की बात से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद लगातार मोबाइल पर बात करते हुए बिना रुपए लिए आने पर जान से मारने की धमकी तक दी। पीड़िता बुधवार को शिकायती आवेदन लेकर थाने पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने उक्त मामले में केस दर्ज कर लिया।
Source link