Leopard dies in Mauganj | मऊगंज में तेंदुए की मौत: वन विभाग की टीम ने किया अंतिम संस्कार ; मौत का कारण अज्ञात – Rewa News
सोमवार को मऊगंज में एक अवयस्क तेंदुए की मौत हो गई। जिसका अंतिम संस्कार वन विभाग की टीम ने मऊगंज के सीतापुर सर्किल अंतर्गत चौरा पहाड़ में किया। DFO अनुपम शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी थी कि 6 से 8 माह की उम्र का एक नर अवयस्क तेंद
.
सूचना मिलते ही मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मऊगंज और वन अमले की टीम पहुंची। दोपहर 1 बजे के करीब तेंदुआ पेड़ से लड़खड़ाते हुए नीचे उतरा और अचेत होकर गिर गया। जिसके बाद मुकुंदपुर जू की टीम को इलाज के लिए मौके पर बुलाया गया। टीम ने तेंदुए के मौत की पुष्टि की। जिसके बाद तेंदुए का पोस्टमॉर्टम कराया गया।

मौत के बाद तहसीलदार, वन परिक्षेत्र अधिकारी मऊगंज, वन चिकित्सा अधिकारी मुकुंदपुर जू और वन अमले की टीम ने तेंदुए का अंतिम संस्कार किया। DFO के मुताबिक प्राथमिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।
Source link