घर की छत पर शुरू करें यह बिजनेस, सरकार दे रही है सब्सिडी, होगी बंपर कमाई – News18 हिंदी

हाइलाइट्स
अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर आप इससे बिजली बना सकते हैं.
सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 30 फीसदी सब्सिडी मिलती है.
एक किलोवॉट का सोलर प्लांट 60 से 70 हजार रुपए में इंस्टाल किया जा सकता है.
नई दिल्ली. अगर आप साइड इनकम के लिए कोई तरीका ढूंढ रहे हैं तो हम आपको एक शानदार आईडिया दे रहे हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे शुरू करने के बाद आपको कुछ भी नहीं करना पड़ेगा और आपकी इनकम चालू रहेगी. इसे आप अपने घर की खाली पड़ी हुई छत से शुरू करके लाखों रुपये कमा सकते हैं. दरअसल, हम सोलर पैनल (Solar Panel) बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं.
आजकल बिजली की खपत बढ़ने के कारण सरकार इसके वैकल्पिक साधनों के उपयोग पर जोर दे रही है. ऐसे में इस बिजनेस की डिमांड आगे और बढ़ने के आसार हैं. बता दें कि सोलर पैनल को कहीं भी लगाया जा सकता है. आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर आप इससे बिजली बना सकते हैं और बिजली विभाग को सप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बड़ी कंपनियों में है इस चीज की भारी डिमांड! आज ही खेती शुरू कर कमाएं लाखों
सरकार देती है 30 फीसदी तक सब्सिडी
बता दें कि सोलर पैनल लगाने के लिए करीब 1 लाख रुपये का खर्च आता है. जिसमें से केंद्र सरकार की तरफ से 30 फीसदी सब्सिडी भी मिलती है. इसके अलावा आप सोलर एनर्जी से जुड़े बिजनेस के लिए कई बैंकों से लघु उद्योग के लिए मिलने वाले लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. वैसे सोलर प्लांट लगाने के लिए खर्च हर राज्य के हिसाब से अलग आता है. लेकिन देखा जाए तो सब्सिडी के बाद एक किलोवॉट का सोलर प्लांट 60 से 70 हजार रुपए में आसानी से इंस्टाल किया जा सकता है.
शहरों से लेकर गांवों तक बढ़ रही है डिमांड
आपके लिए घर बैठे पैसे कमाने का ये एक शानदार तरीका हो सकता है. बड़े शहरों से लेकर छोटे गांवों तक इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. केंद्र और राज्य सरकारों का पूरा फोकस सोलर एनर्जी पर है. सरकार लोगों को सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसे देखते हुए कुछ राज्यों ने इंडस्ट्रीज़ में सोलर प्लांट जरूरी कर दिया है. एक बार सोलर पैनल लगाने के बाद हर 10 साल में इसकी बैटरी बदलनी होती है. इसके अलावा मेंटेनेंस में के लिए इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता.
मुफ़्त बिजली के साथ होगी बंपर कमाई
अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाते हैं तो इससे आपको बिजली मुफ़्त में मिलेगी. वहीं बची हुई बिजली को ग्रिड के जरिए सरकार या कंपनी को बेचकर कमाई भी कर सकते हैं. अगर आप दो किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं और दिन में 10 घंटे तक धूप निकलती है तो इससे करीब 10 यूनिट बिजली बनेगी. यानी एक महीने में दो किलोवाट के सोलर पैनल से करीब 300 यूनिट बिजली बनेगी. एक अनुमान के मुताबिक, इस बिजनेस के जरिए आप हर महीने 30 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business from home, Business ideas, Business news, Business news in hindi, How to earn money, How to start a business, Money Making Tips, Solar power plant
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 07:02 IST
Source link