देश/विदेश
किस्मत हो तो ऐसी! एक साथ तीन जुड़वा बहनों से युवक करेगा शादी, प्यार करने का टाइम टेबल भी बनाया

केन्या के रहने वाले स्टीवो ने कहा, ‘मैं धोखा नहीं देना चाहता, मैं तीनों को चाहता हूं और संयोग से ये आशीर्वाद मेरे पास तब तक है, जब तक मैं चाहता हूं.’ स्टीवो ने कहा कि मुश्किल से दो महीने हुए हैं और हम चारों पूरे दिन एक साथ रहते हैं. सभी एक-दूसरे से सीख रहे हैं और अपना वक्त ले रहे हैं.(फोटो- इंस्टाग्राम/comrades_triplets)
Source link