मध्यप्रदेश

फिल्मी गानों के साथ क्लासिकल संगीत की प्रस्तुति; पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर हुए कार्यक्रम | presentation of classical music with film songs; death anniversary events

भोपाल42 मिनट पहले

‘रहें न रहें हम, महका करेंगे… ऐ मेरे वतन के लोगों….’ लता मंगेशकर को याद करते हुए शनिवार शाम राजधानी भोपाल उनके गीतों से गूंज उठी। कलावृंद सर्व कल्याण समिति ने स्वरलता स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं मोहम्मद रफी संगीत अकादमी और एस. के. म्यूजिकल इवेंट्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए संगीत कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किया। ये कार्यक्रम दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय में हुआ।

लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि रविवार 6 फरवरी को मनाई जाएगी। स्वरलता स्वरांजलि में शास्त्रीय संगीत पर आधारित राग बिलावल, खमाज और काफी थाट के राग प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही रागों पर आधारित फिल्मी गीत भी गाए गए। ये कार्यक्रम समन्वय भवन में किया गया।

स्वरलता स्वरांजलि की मुख्य अतिथि हथकरघा और हस्तशिल्प विभाग की आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव रहीं।

यहां रियलिटी शो ‘दिल है हिन्दुस्तानी’ के दूसरे सीजन की सेकेंड रनरअप रहीं सौम्या शर्मा भी शामिल हुईं। सारेगमप लिटिल चैंप्स की टॉप 10 प्रतिभागी रहीं प्रतिमा गोस्वामी ने भी यहां लता मंगेशकर के फिल्मी गाने गाए।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. दिव्यता गर्ग ने सरस्वती वंदना के साथ की। केंद्रीय विद्यालय की संगीत शिक्षिका डॉ. दिव्यता गर्ग दृष्टिबाधित हैं। उन्हें 2014 में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से ‘बेस्ट क्रिएटिव अडल्ट पर्सन इन द फील्ड ऑफ डिसिबिलिटी’ सम्मान भी मिल चुका है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हथकरघा और हस्तशिल्प विभाग की आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव रहीं।

दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते कलाकार।

दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते कलाकार।

दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय में हुए कार्यक्रम में संस्कृति शर्मा, देवेंदर कौर, रितु राय, माया पवार, शिवानी सिंह, सपना सहाय, प्रगति सक्सेना जैसे फेमस गायकों ने प्रस्तुति दी।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!