डॉल्फिन के साथ तैरने के लिए नदी में कूदी लड़की, शार्क ने कर दिया हमला, दर्दनाक मौत – News18 हिंदी

हाइलाइट्स
लड़की अपने दोस्तों के साथ एक जेट स्की पर मौजूद थी जो डॉल्फिंस के साथ तैरने के लिए नदी में कूदी थी
एक शार्क ने लड़की पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई
लड़की को गंभीर चोटों के साथ पानी से बाहर निकाला गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई
कैनबरा. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ (Perth) शहर की एक नदी में डॉल्फिन के साथ तैरने के लिए कूदी 16 वर्षीय लड़की की शनिवार को शार्क के हमले (Shark Attack) में मौत हो गई. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार घटना शनिवार को पर्थ के फ़्रेमेंटल बंदरगाह क्षेत्र की स्वान नदी (Swan River) में हुई जब उस पर शार्क ने हमला कर दिया. स्थानीय पुलिस ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि लड़की को गंभीर चोटों के साथ पानी से बाहर निकाला गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस का मानना है कि लड़की अपने दोस्तों के साथ एक जेट स्की पर मौजूद थी जो डॉल्फिंस (Dolphins) के साथ तैरने के लिए नदी में कूदी थी. इसी समय एक शार्क ने लड़की पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प ने बताया कि अधिकारियों को अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किस तरह की शार्क ने लड़की पर हमला किया था.
पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई नदी में आखिरी घातक शार्क का हमला नवंबर 2021 में हुआ था जब पर्थ के पोर्ट बीच पर एक 57 वर्षीय व्यक्ति को एक ग्रेट वाइट शार्क ने मार डाला था. गौरतलब है कि जनवरी 2021 में भी स्वान नदी में तैरते समय एक शार्क ने एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. बता दें कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पानी में शार्क की 100 से अधिक प्रजातियां रहती हैं जिसमें बैल शार्क की बड़ी तादाद अक्सर लोगों को निशाना बनाती हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा की इंटरनेशनल शार्क अटैक फाइल के अनुसार, 2021 में मनुष्यों पर अकारण शार्क के काटने की संख्या में ऑस्ट्रेलिया केवल अमेरिका से पीछे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Death, Whale shark, World news
FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 20:45 IST
Source link