The body of an unknown person was found in Jawa of Rewa | रीवा के जवा में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली: पुलिस जांच करने में जुटी ; हत्या की आशंका – Rewa News

रीवा के जवा थाना अन्तर्गत ग्राम नगमा में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। स्थानीय लोगों ने पुल के पास लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
.
पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है। शव के पैर की तरफ सड़क के किनारे गाड़ी के टायर के निशान बने हुए हैं। इसके अलावा मौके से एक पैर का चप्पल भी पड़ा मिला है। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए हैं।

जवा थाना प्रभारी अजय खोब्रागड़े के मुताबिक शव की शिनाख्त अभी नहीं की जा सकी है। पुलिस शव के कपड़ों और अन्य तथ्यों के आधार पर शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
Source link