मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 14 घायल | Tractor-trolley full of laborers overturned, 14 injured

सतना9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सतना में सीमेंट फैक्ट्री के पास हुए एक हादसे में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से 12 महिलाओं समेत 14 मजदूर घायल हो गए। घायलों का इलाज सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल सतना में चल रहा है।
हासिल जानकारी के मुताबिक कोलगवां थाना की बाबूपुर पुलिस चौकी अंतर्गत बारी कला के पास मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर अंधेरी पुलिया में पास सड़क के बाजू की खाई में पलट गई। ट्राली में उस वक्त डेढ़ दर्जन मजदूर सवार थे जो बारी कला से मजदूरी करने भल्ला डेयरी फार्म की तरफ जा रहे थे। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां सड़क बेहद संकरी और उबड़ खाबड़ है। वहां रास्ते के दोनों तरफ सीमेंट फैक्ट्री की गहरी खदानें खोदी हुई हैं। बताया जाता है कि इसी रोड से निकलते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में यह मजदूर हुए घायल
लक्ष्मी कोल पति राजा भईया कोल 40 वर्ष निवासी बारी कला कटरा, प्यारी कोल पति प्रेम लाल 30 वर्ष, रूबी कोल पिता विजय लाल 16 वर्ष, पूजा चौधरी पिता सोमनाथ 22 वर्ष निवासी बारी कला,जानकी साकेत पति सुग्रीव 45 वर्ष,रंजना साकेत पिता शोभनाथ 19 वर्ष,प्रेम लाल साकेत पिता शहाई उम्र 60 वर्ष,पूनम कोल पिता विनोद उम्र 18 वर्ष,सुशीला कोल पिता भोले उम्र 18 वर्ष,आंचल कोल पिता कौशल 17 वर्ष,अवधेश सिंह पिता कमला सिंह 40 वर्ष निवासी पुरैनी,राज कुमारी कोल पति लाल भाई उम्र 36 वर्ष एवं संजना साकेत पिता शोभनाथ उम्र 18 वर्ष शामिल हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।


Source link