मध्यप्रदेश
घुनघुटी परिक्षेत्र में सांदिग्ध परिस्थिति में मिला बाघिन का शव | Tigress’s body found under suspicious circumstances in Ghunghuti area

उमरिया17 मिनट पहले
वन मंडल उमरिया के घुनघुटी परिक्षेत्र में शनिवार को सांदिग्ध परिस्थिति में बाघिन का शव मिला है। परिक्षेत्र के बलबई बीट के राजस्व एरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में बाघिन का शव मिलने की सूचना पर मुख्य वन संरक्षक, डीएफओ सहित अन्य अधिकारी और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची।
वन मंडल अधिकारी मोहित सूद ने बताया कि बाघिन के शव को जब्त किया है। उसे वन विभाग के कार्यालय में लेकर आए हैं। रविवार को उसका पीएम किया जाएगा। इसके बाद मौत के कारणों का पता लग पाएगा।

खबरें और भी हैं…
Source link