UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन ज़ायद अहमदाबाद पहुंचे, पीएम मोदी ने किया स्वागत, वाइब्रेंट गुजरात समिट में होंगे शामिल

UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन ज़ायद अहमदाबाद पहुंचे
अहमदाबाद : UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन ज़ायद अहमदाबाद पहुंच चुके हैं जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रोड शो कर रहे हैं। मोहम्मद बिन ज़ायद वाइब्रेंट गुजरात समिट में शामिल होंगे। इससे पहले एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनका स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर मोहम्मद बिन जायद का शानदार स्वागत किया गया। इसके बाद दोनों नेताओं का रोड शो चल रहा है। सड़क के किनारों लोगों की भीड़ हाथों में झंडे लेकर दोनों नेताओं का स्वागत कर रही है। दोनों नेताओं के स्वागत में नारे भी लगाए जा रहे हैं। बिन जायद और पीएम मोदी का यह रोड शो अहमदाबाद एयरपोर्ट से शुरू होकर गांधी नगर में खत्म होगा।