Police attacked in Morena, three accused arrested | मुरैना पुलिस पर हमले के आरोप में तीन गिरफ्तार: गांव में जुलूस निकाला; एसपी बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी – Morena News

जुलूस के दौरान गांव के लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इस कार्रवाई को देखते रहे।
मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में ज़मीनी विवाद के मामले में गई पुलिस टीम पर हमला करने की घटना सामने आई। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और शासकीय कार्य में बाधा डाली। घटना के बाद पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गांव
.
बता दें कि एक दिन पहले (13 मार्च) नूराबाद थाना पुलिस को ग्राम छर्रा का पुरा में ज़मीनी विवाद की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने विवाद को सुलझाने के बजाय पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों को धक्का देकर उनके साथ मारपीट की गई। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपियों की तलाश जारी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चंदू कुशवाह, रघुराज कुशवाह और आकाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों विजय, राहुल, गीता और अंजनी की तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गांव में निकाला जुलूस, कानून व्यवस्था का सख्त संदेश गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गांव में जुलूस के रूप में घुमाया, जिससे जनता को संदेश मिले कि पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जुलूस के दौरान गांव के लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इस कार्रवाई को देखते रहे।
एसपी बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी मुरैना पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि “शासकीय कार्य में बाधा डालना और पुलिस पर हमला करना गंभीर अपराध है। हमने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।”
Source link