मध्यप्रदेश

Mp News:सीएम शिवराज ने सवाल नहीं पूछा तो कमलनथ बोले- आज अपकी बुद्धि के कपाट खुल गये – Mp News: Cm Shivraj Did Not Ask The Question, Then Kamal Nath Said – Today The Doors Of Your Intelligence Open


कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्य प्रदेश में चुनावी साल में  ‘सवाल’ पर सियासत जारी हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सवाल नहीं पूछने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने तंज किया है। कमलनाथ ने कहा कि आप आपकी बुद्धि के कपाट खुल गये। मुख्यमंत्री ने 28 जनवरी को पूर्व सीएम से लगातार सवाल पूछने की बात कहीं थी।

 

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया कि सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते। शिवराज जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर आपने मुझसे हर रोज सवाल पूछने की घोषणा की थी। मैंने उसी दिन आपको समझाया था कि मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं, जनकल्याण के काम करना है। आज सूर्यास्त तक जब आपका कोई सवाल नहीं आया तो मैं समझ गया आखिरकार आज आपकी बुद्धि के कपाट खुल गए। अब एक काम और करिए। अपनी पार्टी का घोषणा पत्र ध्यान से पढ़िए और उसे अपनी घोषणा मशीन का निवाला बनने से बचाइए। प्रदेश के नौजवान, किसान, श्रमिक, बेरोजगार, माताएं और बहनें जो सवाल कर रही हैं, उन्हें गौर से सुनिए और विदाई से पहले उनसे किए वादे निभाइये।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!