Shahdol Half-burnt Body Of An Unknown Woman Found Near National Highway-43 – Madhya Pradesh News

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोल में बुढार थाना क्षेत्र के कटनी-गुमला हाइवे एनएच 43 पर हाइवे के बगल में एक अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद एडीजीपी-डीसी सागर पुलिस कप्तान एवं जिले के आलाधिकारी सहित थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा और मामले की जांच में जुटा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, रूंगटा गांव के समीप एक अज्ञात महिला का कपड़े में लिपटा अधजला शव हाइवे के बगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला के अधजले शव के पास एक डिब्बा व माचिस भी मिली है, जिससे यह आशंका जाहिर की जा रही है महिला की हत्या कर उसे जलाकर कपड़े में लपेटकर कहीं से लाकर यहां हाइवे रोड के किनारे फेंक दिया हो।
मामले की जानकरी लगते ही मौके पर पहुंची बुढार पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, मामले की जानकरी लगने पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया है। शहडोल जोन के एडीजीपी-डीसी सागर ने आरोपी का सुराग देने और घटना की जानकारी देने पर 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
मामले पर एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि एक महिला का शव मिला है। मामले की पड़ताल की जा रही है। ऐसा भी सकता है, हाइवे है तो किसी ने महिला को यंहा फेक दिया हो। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Source link