Mp News:mcbu के द्वितीय दीक्षांत समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास तीन फरवरी को, सभी तैयारियां अंतिम चरण में – Mp News Last Rehearsal Of Second Convocation Of Mcbu Will Be Held On February Three

महाराजा छत्रासाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
महाराज छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (MCBU) छतरपुर के दूसरे दीक्षांत समारोह की फुल एंड फाइनल रिहर्सल बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में तीन फरवरी को दोपहर दो बजे से शुरू होगी। इस दौरान कुलपति प्रो. टीआर थापक और कुलसचिव डॉ. जेपी मिश्रा मौजूद रहेंगे। इस दौरान सभी समितियां अपने-अपने कार्यों के अंतिम रूप को प्रदर्शित करेंगी।
मीडिया प्रभारी डॉ. सुमति प्रकाश जैन और सह प्रभारी डॉ. एनके पटेल के मुताबिक, इस रिहर्सल में स्वर्ण पदक और उपाधियां प्राप्त करने वाले प्रतिभागी, यूनिवर्सिटी स्टाफ, एनसीसी तथा एनएसएस के विद्यार्थी, संगीत विभाग का दल आदि अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगा। बिना रिहर्सल के प्रतिभागियों को दीक्षांत समारोह में शामिल होने की इजाजत नहीं होगी।
साथ ही चार फरवरी को आयोजित दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत सभी संकायों के विद्यार्थी, शोधार्थी अपनी निर्धारित यूनिफार्म और परिचय पत्र (आई कार्ड) के साथ ही चार फरवरी को सुबह 10 बजे के पहले पुलिस लाइन गेट से कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे।
इस दीक्षांत समारोह में 93 प्रतिभागियों को उपाधियां (डिग्री) तथा इनमें से सर्वोच्च अंक पाने वाले 35 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति मंगू भाई पटेल द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
चार फरवरी को सुबह 10 बजे शुरू होने वाले एमसीबीयू के दूसरे दीक्षांत समारोह के साथ-साथ इसकी नई इमारत के निर्माण का शुभारंभ भी प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के हाथों भूमि पूजन द्वारा होगा।
इस इमारत के निर्माण के लिए विश्वविद्यालय को आबंटित 418 एकड़ भूमि का निरीक्षण कर भूमि पूजन स्थल की तैयारियों पर भी सभी विभागों द्वारा काम किया जा रहा है।
Source link