Budget 2023: भारत ‘विश्व गुरु’ बनने की राह पर…’, जानें बजट पर क्या बोले देश के टॉप बिजनेसमैन

हाइलाइट्स
भारत ‘विश्व गुरु’ बनने की राह पर’,जानें बजट पर क्या बोले देश के टॉप बिजनेसमैन
हर्ष गोयनका बोले- बजट ‘मैसी’ की तरह नहीं बल्कि ‘एमबाप्पे’ की तरह है
नई दिल्ली. भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों ने बजट 2023-24 की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह दूरदर्शी सोच वाला, वृद्धि और समावेशन को बढ़ाने वाला है, जिससे भारत ‘विश्व गुरु’ बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को जो बजट पेश किया है उस पर कॉरपोरेट जगत के जानेमाने व्यक्तियों ने इस प्रकार प्रतिक्रिया दी है.
बजट को लेकर कोटक महेंद्रा बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी उदय कोटक ने कहा, ‘‘बजट में एक दृष्टिकोण है, यह व्यवस्थित है और इसमें एक अनुशासन है. इससे आय अर्जित करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तत्काल लाभ मिलेगा और वित्तीय समावेशन भी बढ़ेगा. यह हर भारतीय की प्रति व्यक्ति आय को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने की नींव रखेगा. यह अपने नाम के अनुरूप है. ‘अमृतकाल का पहला बजट’.
‘यह बजट ‘मैसी’ की तरह नहीं बल्कि ‘एमबाप्पे’ की तरह है: हर्ष गोयनका
आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने कहा, ‘‘यह बजट ‘मैसी’ की तरह नहीं बल्कि ‘एमबाप्पे’ की तरह है जो भारत को विश्व चैंपियन बनाने की दिशा में बढ़ाएगा. बुनिवादी विकास, खपत और समावेश के मोर्चे पर लक्ष्य पाने की पूरी तैयारी है. घरेलू विनिर्माण, रोजगार सृजन और कारोबारी सुगमता को इस बजट से बढ़ावा मिलेगा.’’
त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तरुण साहनी कहते हैं, ‘‘आम बजट में सरकार ने मजबूत एवं स्थिर माहौल के लिए बंदोबस्त किए हैं जो वृद्धि को बढ़ाने और रोजगार सृजन पर केंद्रित हैं. इसमें आम लोगों, किसानों, एमएसएमई की आवश्यकताओं को समझने के साथ ही देश के लिए टिकाऊ लक्ष्यों पर जोर दिया गया है.’’
ओयो के सीईओ बोले- विकास को गति देगा बजट
ओयो संस्थापक एवं समूह सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा ‘‘हम अमृतकाल में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है वह राष्ट्र के संपूर्ण विकास के लिए एक रूपरेखा देने वाला है. यह भारत को इस दशक के लिए स्टार्टअप राष्ट्र बनाएगा.’’ गोदरेज एंड बॉयस कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिल वर्मा ने कहा, ‘‘यह एक संतुलित और समावेशी बजट है जो वृद्धि को और गति देगा। बुनियादी विकास में निवेश पर जोर से अर्थव्यवस्था की उत्पादकता बढ़ेगी और रोजगार पैदा होंगे.’’
बजट का लक्ष्य 5,000 अरब डॉलर अर्थव्यवस्था: मनीष शर्मा
पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया चेयरमैन मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘आम बजट उद्योग जगत के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी अच्छी खबर लेकर आया है. देश की अर्थव्यवस्था को 5,000 अरब डॉलर की बनाने के लक्ष्य पर नजर रखते हुए वित्त मंत्री ने निवेश और नीतियों पर ध्यान केंद्रित रखा है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget 2023, Finance minister Nirmala Sitharaman, Narendra modi, New Delhi news
FIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 18:12 IST
Source link