मध्यप्रदेश

आगरा को 7 विकेट से पराजित कर फाइनल में पहुंची भोपाल की टीम | Bhopal team reached the final after defeating Agra by 7 wickets

शहडोल27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहडोल जिले में बुढ़ार के नेहरू डिग्री काॅलेज मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को हुआ। भोपाल और आगरा के बीच हुए मैच में टॉस आगरा की टीम ने जीता। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आगरा की टीम भोपाल की जबरदस्त गेंदबाजी नहीं झेल सकी। टीम निर्धारित 30 ओवर भी नहीं खेल पाई और 20वें ओवर में 90 रन पर ऑलआउट हो गई।

आगरा की टीम की ओर से बल्लेबाज रमनदीप ने 20 रन और फैज ने 16 रन बनाए। भोपाल की ओर से गेंदबाज आकाश सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 4 विकेट लिए। भोपाल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। इस दौरान भोपाल की टीम ने तीन विकेट गंवाकर मैच को सात विकेट से जीता है। भोपाल की ओर से बल्लेबाज देवाशीष ने नाबाद 39 रन और नजीर ने 25 रन बनाए। टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले आकाश सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार दीपक पटेल (तहसीलदार, बुढार) की ओर से प्रदान किया गया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान मुख्य अतिथि राजा सरावगी रहे। भोपाल टीम के प्रायोजक सुजीत चतुर्वेदी, लालू माझी, पप्पू तोदी, भारत कचेर रहे। जबकि आगरा के प्रायोजक बलमीत सिंह खनूजा (चिंटू भैया) और कमलेश शर्मा रहे। मैच में अंपायरिंग आनंद त्रिपाठी और संदीप बक्श ने की। स्कोरिंग सुयश शुक्ला और मो. याह्या ने की। आंखों देखा हाल प्रेम कुमार यादव और सुधीर शर्मा ने सुनाया। इस टूर्नामेंट के आयोजन समिति के प्रमुख नितिन सिंह राणा हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!