जली हालत में मिला शव, हत्या और आत्महत्या के एंगल पर की जा रही जांच | Investigation being done on the angle of murder and suicide, dead body found in burnt condition

- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Investigation Being Done On The Angle Of Murder And Suicide, Dead Body Found In Burnt Condition
बैतूल17 मिनट पहले
बैतूल जिले के सारनी शहर के बगडोना में एक ढाबा संचालक की जली हालत में लाश मिली है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल पर जांच कर रही है।
बगडोना इलाके में पहले मिलन और अब आशियाना नाम से ढाबा संचालित होता है। एसडीओपी रोशन जैन के मुताबिक इस ढाबे के रूम नंबर 101 में ढाबा संचालक शैलेश साकरे की जली अवस्था में लाश मिली है। बताया जा रहा है कि यह ढाबे का संचालन बीते कुछ दिनों से समीर मसीद द्वारा किराए पर किया जा रहा है। जबकि ढाबे का वास्तविक संचालक शैलेश साकरे था।
बताया जा रहा है कि कर्ज बढ़ने की वजह से शैलेश ढाबे का संचालन नहीं करके किराए पर चलवा रहा था। आज सुबह ढाबे के एक कमरे से धुंआ उठता दिखाई दिया। इसके बाद मौजूदा ढाबा संचालक समीर समेत अन्य लोग पहुँचे। वहीं दमकल टीम भी पहुंची। हालांकि पहले ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक शैलेश की जलकर मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मौके एसडीओपी रोशन कुमार जैन सारणी और पाथाखेड़ा पुलिस बल पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच करने में जुट गए हैं। बैतूल से एफएसएल टीम को भी मुआयने के लिए बुलवाया गया है। एसडीओपी ने बताया की शव का परीक्षण करवाया जा रहा है। जिसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। जिसे गंभीरता से लेकर पुलिस द्वारा ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
परेशान था शैलेश
बताया जा रहा है की मृतक शैलेश दो तीन दिन से परेशान था। उसकी परेशानी की हालत क्या थी।यह ज्ञात नही हो सका है। एसडीओपी के मुताबिक शैलेश की पत्नी मायके में बैतूल में रह रही थी।जबकि शैलेश अपनी बेटी के साथ रहता था। बताया जा रहा है की आज सुबह शैलेश ने नवीं पढ़ने वाली बेटी को सुबह स्कूल भी छोड़ा था।
हत्या की आशंका
इस मामले में सबसे अधिक हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले है। बताया जा रहा है की घटना के समय मौके पर एक व्यक्ति को भी देखा गया है। जो किसी अन्य ढाबे का संचालक है। उसी पर शक किया जा रहा है। इस मामले में अवैध संबंधों को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं है।
Source link