ड्रग तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर BSF ने जब्त की 1.7 करोड़ की याबा टैबलेट्स

नई दिल्ली. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ड्रग तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए एक तस्कर को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए तस्कर के कब्जे से भारी तादाद में ड्रग्स बरामद की है. बरामद की गई ड्रग्स की पहचान याबा टैबलेट्स के रूप में हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.7 करोड़ों रुपए आंकी गई है. फिलहाल, बीएसएफ ने बरामद ड्रग्स और तस्कर को कस्टम के हवाले कर दिया है.
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 27 दिसंबर की रात करीब 11 बजे इंटेलीजेंस इनपुट मिला कि प्रतिबंधित याबा टैबलेट्स की बड़ी खेप नेशनल हाईवे 6 के कटिगोरा – कलाइन रोड से निकलने वाली है. सूचना के आधार पर सिलचर बीएसएफ फील्ड इंटेलीजेंस यूनिट, करीमगंज कस्टम डिवीजन और बीएसएफ ऑप्स यूनिट की ज्वाइंट टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली.
उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर की रात कीरब 1.20 बजे बीएसएफ की टीम ने सफेद रंग की एक अल्टो कार ने जांच के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान, कार से भारी तादाद में याबा टैबलेट्स बरामद की गईं. टैबलेट्स को कार पिछले दरवाजे के अंदर छिपाया गया था. प्रारंभिक पूछताछ के बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने आरोपी तस्कर को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है.
बाजार में एक टैबलेट की कीमत 1 हजार रुपए
बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार, अरोपी के कब्जे से 89 छोटे पैकेट्स बरामद किए गए. इन पैकेट्स में 17 हजार टैबेलेट रखी गईं थी. बाजार में एक याबा टैबलेट की कीमत करीब 1000 रुपए है. इस हिसाब से बरामद की गई याबा टैबलेट्स की कीमत करीब 1.7 करोड़ रुपए आंकी गई है. इसके अलावा, आरोपी की कार और मोबाइल फोन को भी बीएसएफ ने जब्त कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh Border, BSF, Drug Smuggling
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 22:37 IST
Source link