पत्नी ने बचाई जान, पत्नी बोली-रोजगार न मिलने से बिगड़ा दिमागी संतुलन | Wife saved his life, wife said – due to lack of employment, mental balance was disturbed

शिवपुरीएक घंटा पहले
शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के कछौआ गांव में आज एक 40 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गनीमत रही युवक की पत्नी ने उसे फांसी के फंदे पर झूलता देख लिया। इसके बाद युवक को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेरोजगारी से बिगड़ा दिमागी संतुलन
अकलवती लोधी ने बताया कि उसका पति कदम सिंह लोधी मकान बनाने की कारीगरी का काम करता है। उसके तीन बच्चे हैं। देश में लॉकडाउन के चलते उसे काम नहीं मिल सका था आर्थिक तंगी के चलते पति डिप्रेशन में चला गया था। पति का उपचार ग्वालियर के मेन्टल हॉस्पिटल में चल रहा है। पति शराब का भी आदि हो चुका है।
बीते रोज पति ने शराब पी ली थी और झगड़ा करने के बाद बिना खाना खाए सो गया था। आज सुबह में खाना बना रही थी इसी दौरान पहली मंजिल के कमरे पर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था।
गनीमत रही थी कि में वर्तन उठाने उस कमरे में गई हुई थी। पति फांसी के फंदे पर झूल रहा था। मैंने पैर पकड़कर पति को ऊपर उठाया और घर चिल्लाकर घर के सदस्यों को बुला लिया था जिनकी बजह से पति की जान बच सकी थी। पति को पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहां से उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
Source link