डेली न्यूज़

मैं विधायक नहीं आपके परिवार का सदस्य हूं: आलोक चतुर्वेदी

छतरपुर। छतरपुर की जनता के बीच बैठकर जब लोगों के मुख से खुद के लिए विधायक शब्द सुनता हूं तो बड़ा असहज महसूस करता हूं। चूंकि मैंने कभी भी छतरपुर की जनता के लिए खुद को विधायक नहीं माना। वर्षों से छतरपुर मेरा परिवार रहा है और मैं खुद को किसी का भाई, किसी का चाचा, सुख-दुख का साथी मानता हूं। मुझे परिवार का हिस्सा ही बना रहने दें। यह बात विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने विगत रोज शहर की सनसिटी कॉलोनी में आयोजित एक शिलान्यास समारोह के दौरान कही। उन्होंने कॉलोनीवासियों की मांग पर 5 लाख रूपए की लागत से कॉलोनी में एक सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्मित करने के लिए अपनी विधायकनिधि से शिलान्यास किया। इस अवसर पर कॉलोनी के लोगों ने उन्हें पेयजल संकट की समस्या सुनाई। कॉलोनी के बद्री अग्रवाल ने बताया कि कॉलोनी के लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं। अमृत परियोजना की लाइन कॉलोनी गेट के बाहर तक आ गई है लेकिन इससे पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। विधायक ने अपने संबोधन में जल्द ही इस समस्या के निपटारे के लिए नपा से बात करने का आश्वासन दिया। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि हमारे शहर के लोगों ने जो दायित्व सौंपकर उन्हें विधानसभा में भेजा है उसके निर्वहन के लिए वे लगातार मेहनत कर रहे हैं। यदि जरूरत पड़ी तो यहां एक सम्पवैल का निर्माण भी कराया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. एमएल अग्रिहोत्री ने कहा कि कॉलोनी के लोगों को समय-समय पर सहायता देने के लिए विधायक कभी पीछे नहीं हटते। ऐसा जनप्रतिनिधि खोजना मुश्किल है। कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्यामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि विधायक श्री चतुर्वेदी सदैव हमारे साथ खड़े रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने पेयजल के लिए पानी की लाइन का विस्तार कराया था। हम चाहते हैं कि इस समस्या से पूर्ण छुटकारा दिलाया जाए। कार्यक्रम संयोजक राकेश लोहिया ने भी अपने विचार रखते हुए विधायक के योगदान पर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में सचिव संजीव खरे, कोषाध्यक्ष रवि चौरसिया, सहकोषाध्यक्ष परितोष सोनी, सहसचिव दिनेश गुप्ता सहित दो दर्जन से ज्यादा लोग उपस्थित रहे। 

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!