Chhatarpur:भरभराकर गिर गई कच्चे मकान की छत, आठ लोग दबे, तीन साल के बच्चे की मौत – Chhatarpur: The Roof Of A House Collapsed, Three-year-old Child Died

छतरपुर में कच्चे मकान की छत गिर गई।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पुराने कच्चे मकान की छत गिर गई। इससे आठ लोग मलबे में दब गए। तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। घायलों को अलीपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार मामला छतरपुर जिले की नौगांव तहसील के चिरवारी गांव का है। बताया गया कि चिरवारी गांव के तालाब मुहल्ले में रामदीन श्रीवास पुराने घर में परिवार सहित निवास करता था। रात के समय कच्चे घर की छत ढह गई। हादसे के वक्त घर में आठ लोग मौजूद थे। जो मलबे में दब गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे में रामदीन के तीन वर्षीय बेटे लोकेश की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और लीपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। घटना की सूचना मिलने पर अलीपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई।
अलीपुरा थाना प्रभारी प्रमोद रोहित ने बताया कि चिरवारी गांव में स्थित एक मकान की छत गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि वहां मलबा फैला पड़ा है। तब तक एक मासूम की मौत हो चुकी थी। मां गम्भीर रूप से जख़्मी हैं।फिलहाल, माममले की जांच चल रही है।
Source link