अजब गजब
Emergency landing of special aircraft carrying CM Jagan Mohan Reddy CM जगन मोहन रेड्डी को लेकर जा रहे विशेष विमान की इमरजेंसी लैंडिग, सामने आई ये वजह

CM जगन मोहन रेड्डी को लेकर जा रहे विशेष विमान की इमरजेंसी लैंडिग
विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को ले जा रहे एक विशेष विमान को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही गन्नवरम हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। विमान सुरक्षित उतरा। सीएम आज दिल्ली जाने वाले थे। टेक ऑफ के बाद पायलट को फ्लाइट में तकनीकी खराबी का पता चला।
बीते साल दिसंबर में पीएम से मिले थे रेड्डी
इससे पहले बीते साल दिसंबर के महीने में रेड्डी दिल्ली आए थे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। बता दें, बीते साल जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी से चार बार मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात काफी अहम माना जा रहा था।