SP ने चावरिया को रिबन व बेच लगाकर पदोन्नति के लिए दी रवानगी | SP sent off Chavariya for promotion by putting ribbon and sale

राजगढ़ (भोपाल)15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजगढ़ के डीआईजी/एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने सोमवार को खिलचीपुर टीआई रविंद्र चावरिया के बेच पर रिबन लगाकर डीएसपी पद के लिए पदोन्नत किया। चावरिया की पदोन्नति पर उन्हें पीएचक्यू के लिए रवानगी देकर टीआई प्रभात गोड़ को खिलचीपुर थाने की कमान एसपी ने सौंपी है।
पिछले दिवस मप्र के टीआई रेंक के अधिकारियों की DSP पद पर हुई पदोन्नति की श्रेणी में खिलचीपुर में पदस्थ टीआई रविन्द्र चावरिया की भी पदोन्नति हुई। श्री चावरिया ईमानदार थाना प्रभारियों की श्रेणी में है।
साल 2012 में तलेन थाने से जिले में पदस्थ हुए चावरिया ने पचोर, करनवास, मलावर, राजगढ़ कोतवाली में अपनी सेवाएं 2016 तक दी। साल 2016 में पीटीएस पचमढ़ी स्थान्तरण पर दो साल पीटीएस में ट्रेनिंग सेवाएं देने के बाद दूसरे कार्यकाल में दोराहा थाने के बाद नरसिंहगढ़ का प्रभार सौंपा गया। नरसिंहगढ़ थाने में कोरोना काल मे उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले चावरिया वर्तमान में खिलचीपुर में थाना प्रभारी थे। जहां से पदोन्नति के बाद अब पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है।
वही पिछले दिनों भोजपुर में पदस्थ प्रभात गोड़ को अब खिलचीपुर टीआई की कमान सौंपी है। जबकि कालीपीठ के लिए नए थाना प्रभारी राकेश दामले को बनाया गया है।
Source link