देश/विदेश

Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे बनाम सतीश पूनिया, पार्टी ने खेला ये दांव, किसे मिलेगी ऑक्सीजन?

हाइलाइट्स

वसुंधरा राजे बनाम सतीश पूनिया खेमों में बंटी राजस्थान बीजेपी
आलाकमान जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भेजेंगे राजस्थान
आलाकमान का प्रयास है कि विधानसभा चुनाव से पहले पूरा कुनबा एक जाजम पर आए

जयपुर. राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) में जीत का कमल खिलाने के लिए बीजेपी (BJP) ने नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. राजस्थान बीजेपी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बनाम प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Vasundhara Raje Vs Satish Poonia) गुट के बीच चल रही खींचतान को खत्म किया जाएगा. इसके लिए आलाकमान ने कुछ वरिष्ठ नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. ये नेता राजस्थान आकर राजे और और पूनिया के बीच समन्वय स्थापित करेंगे. इस फैसले के बाद कई बड़े और कड़े फैसले भी हो सकते हैं. ये पदाधिकारी कौन हैं उनके नामों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

राजस्थान में वर्ष 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी चौसर बिछना शुरू हो गई है. चुनावी सरगर्मियों के बीच सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी कमर कस ली है. एक तरफ जहां सत्ताधारी दल कांग्रेस सरकार रिपीट करने का प्रयास कर रही है. वहीं बीजेपी का प्रयास है कि 2013 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर प्रचंड बहुमत हासिल कर सरकार बनाई जाए. हालांकि बीजेपी के लिए इतना आसान नहीं है क्योंकि सूत्र बताते हैं कि राजस्थान बीजेपी में अंदरूनी खींचतान काफी है. यही वजह कि नेता संगठन की लगातार फटकार के बावजूद एक जाजम पर दिखाई नहीं दे रहे हैं.

आलाकमान बड़ा ट्रंप कार्ड खेलने के लिए तैयारी में है
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान बीजेपी के कुनबे की मजबूती को लेकर पार्टी आलाकमान बड़ा ट्रंप कार्ड खेलने के लिए तैयारी में है. अंदरूनी गुटबाजी को शांत करने के लिए बीजेपी बड़ा दांव खेलते हुए प्रदेश नेतृत्व की नजरअंदाजी के चलते नाराज असंतुष्ट धड़े को साधने की कवायद में जुटने वाली है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कैंप की नाराजगी को सुनने और इस धड़े को उचित रूप से सक्रिय करने लिए बड़ी कवायद की जा रही है.

आपके शहर से (जयपुर)

आगामी समय में कई बड़े और कड़े फैसले भी हो सकते हैं
इसके तहत तहत बीजेपी आलाकमान ने वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. ये पदाधिकारी असंतुष्ट धड़े और प्रदेश नेतृत्व के बीच समन्वय स्थापित करेंगे. फरवरी महीने में ये वरिष्ठ नेता इस मिशन में जुटेंगे. ये असंतुष्ट धड़े के सभी महत्वपूर्ण नेताओं से मुलाकात कर उनका पक्ष जानेंगे. इसके साथ ही अन्य धड़ों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. सभी महत्वपूर्ण नेताओं से मुलाकात के बाद वरिष्ठ पदाधिकारी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को विस्तृत रिपोर्ट सौपेंगे. सूत्रों की मानें तो राजस्थान में आगामी समय में कई बड़े और कड़े फैसले भी हो सकते हैं.

Tags: Jaipur news, Jp nadda, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Satish Poonia, Vasundhra Raje


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!