आतिशी सरकार के तूफानी एक्शन से दिल्ली में हाहाकार, दिवाली से पहले बुझे सैकड़ों घरों के चूल्हे, सीरियस मामला – atishi marlena government big action mcd sealed 84 factories panic in delhi pollution control measure

नई दिल्ली. मानसून आधिकारिक तौर पर लौट चुका है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसके बाद से ही लोगों को चुभने वाली धूप का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ, सुबह और शाम के मौसम में हल्की ठंडक सर्दी के मौसम के आने का संकेत देने लगा है. इसके साथ ही एक और समस्या सुरसा की तरह मुंह बाए है. सर्दियों के मौसम में एयर पॉल्यूशन की स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है. बच्चों, बुजुर्गों के साथ ही सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों का जीना मुहाल हो जाता है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद ही गंभीर कैटेगरी में पहुंच जाता है. दिल्ली सरकार ने इस बार इस समस्या से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी करने का दावा किया है. इसके तहत प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने वाले 84 फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है. दिल्ली नगर निगम (MCD) के इस कदम से खलबली मच गई है. त्योहारी सीजन में एक झटके में सैकड़ों लोगों का रोजगार समाप्त हो गया.
दरअसल, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने पर 84 फैक्ट्रियों को बंद कर दिया. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में कई इंडस्ट्रियल यूनिट्स का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. MCD के एक अधिकारी ने बुधवार को इस बाबत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन पर रोक लगाने और नॉन-कन्फर्मिंग एरिया में अवैध संचालन को रेगुलेट करने के लिए दिल्ली भर में किए जा रहे प्रयास के तहत ये कार्रवाई की गई है. एमसीडी सितंबर में नॉन-कन्फर्मिंग एरिया में स्थित 520 इंडस्ट्रियल यूनिट्स का निरीक्षण किया. ये ऐसे क्षेत्र होते हैं, जहां 70 प्रतिशत प्लॉट का उपयोग निर्धारित जोनिंग नियमों के तहत मिली मंजूरी के बाद किया जाता है.
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 18:53 IST
Source link