मध्यप्रदेश

आगर जिले की टीम ने 20 स्वर्ण, 21 रजत, 10 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश में पाया तीसरा स्थान | Agar district team got third place in the state by winning 20 gold, 21 silver, 10 bronze medals


आगर मालवा28 मिनट पहले

8वीं राज्य स्तरीय जु जित्सु प्रतियोगिता हाटपिपलिया में आयोजित हुई। जिसमें आगर जिले की टीम ने अलग-अलग वर्ग में 20 स्वर्ण, 21 रजत, 10 कांस्य पदक कुल 51 पदक प्राप्त कर ऑर्वलॉल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता के समापन के बाद सोमवार को आगर पहुंचे टीम सदस्य का नागरिकों के द्वारा बस स्टैंड पर ढोल धमाकों के साथ पुष्प माला पहनाकर सदस्यों का स्वागत किया।

इस दौरान जीत खुशी में खिलाड़ी नाचते झूमते जश्न मनाते देखे गए। इस अवसर पर खिलाड़ियों के साथ विजेंद्र खरसोदिया अध्यक्ष मध्य प्रदेश जु जित्सु संघ, शरद मंडलोई उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश जु जित्सु संघ, जिला कोच आयुष दुबे, ब्लॉक कोच विशाल सूर्यवंशी, अंशुल भावसार, दुर्गेश, शुभम, गोपाल, करण, नैना सभी प्रशिक्षक और खिलाड़ियों का स्वागत बीजेपी जिला महामंत्री ओम मालवीय, नगर मंडल अध्यक्ष मनीष सोलंकी, अंकित तोमर, विजय, सावन ठाकुर, नितेश खमोरा ने किया।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!