पति के साथ पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, पुलिस बोली- लोकेशन लेकर करेंगे कार्यवाही | The victim lodged a complaint with her husband in the police station, the police said – will take action by taking the location

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dindori
- The Victim Lodged A Complaint With Her Husband In The Police Station, The Police Said Will Take Action By Taking The Location
डिंडौरी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

-रविवार को सिटी कोतवाली क्षेत्र के डाड विदयपुर एक महिला प्रसूति सहायता राशि मिलने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गई। अपने पड़ोसी के मोबाइल से 12 हजार रुपए ठग के मोबाइल में डलवा दिए। पड़ोसी ने बताया कि हम ठग लिए गए हैं, तो तीनों ने थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने कहा कि वह लोकेशन लेकर कार्यवाही करेगी।
सिटी कोतवाली में पदस्थ एएसआई सुधीर पटेल ने बताया कि पीड़िता पुष्पा तेकाम पति अजय तेकाम निवासी डॉड विदयपुर के मोबाइल पर फोन आया। ठग ने कहा कि आपकी प्रसूति सहायता राशि आ गयी है। आप Appendix और omnicard एप डाउनलोड करके पैसे खाते में ट्रांसफर कर लें। पुष्पा तेकाम ने पति अजय को बताया उनके पास एंड्रॉइड मोबाइल नहीं था। पड़ोसी दीपक बरकड़े के पास गए और उसके मोबाइल में दोनों एप डाउनलोड करा दिया। दीपक ने बताया कि उसके खाते से 12 हजार रुपए कट चुके हैं। उनको एहसास हुआ कि हम ठगी का शिकार हो गए हैं। तीनों ने थाने पहुंच कर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस साइबर की मदद से मोबाइल की लोकेशन तलाश कर कार्यवाही करने की बात कह रही है।
Source link