देश/विदेश

First Visuals: 17 दिन बाद टनल से बाहर आए मजदूर, चेहरे पर दिखी अलग ही चमक, CM धामी ने ऐसे किया स्‍वागत

नई दिल्‍ली. उत्‍तरकाशी स्थित टनल में फंसे मजदूरों को 17 दिन बाद आखिर बाहर निकाल लिया गया है. भारतीय एजेंसियों ने मलबे के अंदर पाइप को धकेल कर एक रास्‍ता बनाया, जिसकी मदद से मजदूरों को बाहर निकाला गया. इस महत्‍वपूर्ण पलों के दौरान उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे. उन्‍होंने मजदूरों का बाहर निकलते वक्‍त स्‍वागत किया. जिंदगी की जंग जीतने के बाद मजदूरों के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई. 17 दिनों के अंधकार के बाद आखिर वो सुरंग से बाहर आने में सफल रहे, जिसके कारण मजदूर खुशी से गदगद नजर आए.

न्‍यूज18 को प्राप्‍त हुई जानकारी के मुताबिक मजदूरों के बचाव के बाद अब उनकी देखभाल भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। मजदूरों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए, उनके स्वास्थ्य और स्थिति के आधार पर हवाई और सड़क परिवहन की व्यवस्था की गई है. उन्हें चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के लिए घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बिस्तरों का अस्पताल तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें:- मजदूरों के बाहर आने के बाद क्‍या है आगे का प्‍लान…कहां और कैसे होगा इलाज? 5 प्‍वाइंट में समझें

#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: CM Pushkar Singh Dhami meets the workers who have been rescued from inside the Silkyara tunnel. pic.twitter.com/5gZHyuhrqF

डॉक्टरों की एक टीम उत्‍तरकाशी टनल है. 41 एम्बुलेंस हैं, प्रत्येक मजदूर के लिए एक, और अगर किसी को तत्काल अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता हो तो दो हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं. केवल इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर वायु सेना को भी रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में लगाया गया था. बता दें कि मजदूरों को बाहर निकालने के दौरान कई बार राहत और बचाव का काम रोकना पड़ा. ऐसे भी वक्‍त आए जब मशीन खराब हो गई.

Tags: Uttarkashi Latest News, Uttarkashi News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!