मध्यप्रदेश

22 CHO की सैलरी काटी, बोलीं मक्कारी नहीं चलेगी, करवा दूंगी टर्मिनेट; कर्मचारी संघ में नाराजगी | Salary of 22 CHOs was cut, she said cunning will not work, will get her terminated; employee union resentment

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Salary Of 22 CHOs Was Cut, She Said Cunning Will Not Work, Will Get Her Terminated; Employee Union Resentment

बैतूल20 मिनट पहले

जिले के भैसदेही में 15 दिन पहले बीएमओ का प्रभार लेने वाली महिला डॉक्टर के एक्शन से मैदानी अमले में हड़कंप मच गया है। आज ड्यूटी छोड़कर सीएचसी पहुंचे 22 सीएचओ की एक दिन की तनख्वाह काट ली गई है। इससे बौखलाए कथित कर्मचारियों ने डॉक्टर का एक ऑडियो वायरल कर दिया है। जिसमे प्रभारी बीएमओ सीएचओ को चेतावनी देती सुनाई पड़ रही है। सीएचओ को सख्त लहजे में कह दिया गया है की, वे ड्यूटी पर नहीं आए तो उनका टर्मिनेशन करवा दिया जाएगा।

दरअसल, भैसदेही में आज कायकल्प योजना का फाइनल असेसमेंट होना था। यह असेसमेंट चल ही रहा था। इसी दौरान करीब 22 सीएचओ बीएमओ कार्यालय पहुंच गए। बताया जा रहा है कि यहां उनके हंगामे से अप्रिय स्थिति बन गई। इसी बीच किसी ने प्रभारी बीएमओ डॉक्टर व्योमा वर्मा का आडियो बना लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

यह ऑडियो हुआ वायरल

बहुत हो गई तुम्हारी मक्कारी लिस्ट बना दी है। ड्यूटी पर मत आओ सीधे कलेक्टर से टर्मिनेट करवाती हूं। मैं आई प्रॉमिस टू यू डॉक्टर व्योमा नाम है मेरा। मुझे नहीं पता, इसके पहले तुम्हारी क्या मक्कारी चल रही थी। मैंने लिस्ट में नाम दिया है। यदि तुम नहीं आए ड्यूटी पर 1 सेकंड भी लेट हुए तो तुम यह सोचो कि तुम्हारे साथ क्या होगा। 9:00 से 4:00 मैं किसी भी समय रैंडमली विजिट करूंगी। पंचनामा बनाऊंगी सीधे टर्मिनेट करवाऊंगी। 12 घंटे की ड्यूटी लगा दी गई है।

आप लोगों की प्रॉब्लम क्या है। लेडीस हो इसलिए काम नहीं करना चाहती, कितनी ड्यूटी चाहती हो तुम लोग। तुम्हारे यहां के नेताओं को कॉल करूंगी। मैं यदि एक भी दिन नहीं आए तो मुझे रिपोर्ट करें। लिस्ट निकलती है ना फेल और पास की आज सीएमएचओ से बात कर लेटर निकलवाता हूं। 12 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ेगी नहीं करनी है बताओ ड्यूटी पर प्रॉमिस टू यू सबसे सारे सीएचओ सारे और सारे आशाओं से नौकरी खाकर रहूंगी तुम्हारी। 8 दिन इमरजेंसी मैं कर सकती हूं बीएमओ शिप के साथ तो तुम लोगों को शर्म नहीं आ रही। 9:00 से 4:00 एक दिन भी मक्कारी मारो तुम फिर मैं बताती हूं। पंचनामा कर कलेक्टर को रिपोर्ट करूंगी। टर्मिनेशन लेटर वहीं से टाइप कर आऊंगी तुम्हारा।

लगातार पिछड़ रहा था भैसदेही

स्वास्थ्य विभाग में इस समय कायाकल्प अभियान चल रहा है। जिसमें अस्पतालों की ग्रेडिंग की जा रही है। इसके अलावा अनमोल अभियान, एनसीडी कार्यक्रम चल रहा है। कलेक्टर ने भी एनीमिया मुक्त अभियान शुरू कराया है। बताया जा रहा है कि इन अभियानों में भैसदेही ब्लाक लगातार पिछड़ रहा था। जिसके चलते अधिकारियों को बैठकों में अफसरों की डांट खानी पड़ रही थी। भैसदेही में ही डॉक्टर्स को तीन बार कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके है। इस बीच भैसदेही बीएमओ डॉक्टर सेवरिया छुट्टी चले गए तो बीएमओ का प्रभार डॉक्टर व्योमा वर्मा के पास आ गया। उन्होंने काम में सख्ती बरतना शुरू किया तो हंगामा मच गया।

इसलिए हुआ हंगामा

बताया जा रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैसदेही में बीएमओ के छुट्टी जाने और एक डॉक्टर के बीमार पड़ने की वजह से एक ही डॉक्टर शेष बच गई। जिन्हें अस्पताल की ओपीडी से लेकर मैदानी कार्य, अभियानों का काम संभालना पड़ रहा था। इससे निपटने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी के लिए एक रोस्टर बनाया गया था। जिसमे सीएचओ की ड्यूटी लगा दी गई थी। सीएचओ यही ड्यूटी से एतराज कर रहे थे।

एक दिन की सैलरी काटी

प्रभारी बीएमओ डॉक्टर व्योमा ने बताया कि आज वीएचएनडी डे रहने के बावजूद सीएचओ भैंसदेही में मौजूद थे। ड्यूटी पर न होने के कारण 22 सीएचओ की एक दिन की सैलरी काट दी गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनका आडियो वायरल किया गया है। वे इसकी एफआईआर भी दर्ज करवा रहीं है। उन्होंने कहा कि लगातार शिकायतें मिल रही है कि सीएचओ मुख्यालय पर नहीं रहते। वे मंगलवार के अलावा कार्य पर आते ही नहीं है। वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी काम नहीं करना चाहते है।

संघ ने जताया ऐतराज, करेगा कार्रवाई

इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद सीएचओ और बीएमओ के बीच तलवारें खिंच गई है। सीएचओ संघ की अध्यक्ष अंकिता वरवड़े ने भास्कर से चर्चा में कहा कि प्रभारी सीएमओ द्वारा जो भी कार्रवाई की गई है। वह सरासर गलत है सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी केवल और केवल हेल्थ और ओपीडी सेवा देने के लिए अधिकृत है। इनमें बीएससी नर्सिंग और आयुष डॉक्टर शामिल है जो एलोपैथिक ट्रीटमेंट लिखने के अधिकारी नहीं है। इमरजेंसी में किसी को इंजेक्शन लगाने के लिए भी वे अधिकृत नहीं है। यह आम जनता और मरीजों के साथ खिलवाड़ है। व्यवस्था बनानी थी तो सुचारू रूप से बनाई जाती, अधिकारी की ड्यूटी ऐसे 24 घंटे लगा देना उनकी नौकरी खाने की धमकी देना गलत है। अगर यह समस्या हल नहीं होती है तो संगठन के माध्यम से आगे कार्रवाई की जाएगी।

बीएमओ ने पुलिस को लिखा पत्र

इधर, प्रभारी बीएमओ व्योमा वर्मा ने भैंसदेही पुलिस को एक पत्र देकर उनका ऑडियो वायरल करने पर एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है। बीएमओ ने अपने पत्र के साथ 22 सीटों की सूची भी सौंपी है जो कायाकल्प अभियान के एसेसमेंट के दौरान कार्यालय पहुंचे थे। बीएमओ ने कहा है कि उनका ऑडियो वायरल करने से शासकीय गोपनीयता भंग हुई है इसलिए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!