खुलासा:’ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस वैशाली का आरोपी राहुल ने नहाते समय बनाया था वीडियो – Rahul Made Video Of Actress Vaishali Thakkar While Taking Bath So She Committed Suicide

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
ससुराल सिमर का… टीवी सीरियल की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या ने सभी को चौंका दिया था। उनकी सगाई हुई थी और उसके बाद ही उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया है। पुलिस ने चालान में बताया है कि आरोपी राहुल नवलानी ने नहाते समय उसका वीडियो बना लिया था। उसकी शादी पक्की होने पर राहुल ने मंगेतर को यह वीडियो भेज दिया था जिससे शादी टूट गई थी। इसके बाद वैशाली ने आत्महत्या कर ली थी।
कब बना वीडिया
वीडियो अगस्त 2021 में गोवा में बनाया गया था। यहां पर वैशाली गोवा के एक होटल में तीन दिन तक राहुल के साथ रुकी थी। वे दोनों यहां पर घूमने आए थे और दोनों में शादी की बात हुई। इसी दौरान राहुल ने वीडियो बना लिए थे। पुलिस ने वैशाली के मंगेतर इंजीनियर मितेश गौर से भी इस बात की पुष्टि करने के लिए जानकारी मांगी है।
राहुल को मिल चुकी है जमानत
इस मामले मेें आरोपी राहुल नवलानी को जमानत मिल चुकी है। इस पर वैशाली के परिवार ने आपत्ति दर्ज करवाई थी लेकिन उसे जमानत मिल गई। अब पुलिस के चालान से एक बार फिर राहुल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
क्या था मामला
लोकप्रिय टीवी शो ससुराल सिमर का… में वैशाली ने अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाया था। वे काफी लोकप्रिय थीं और कॅरियर में भी उन्हें लगातार सफलता मिल रही थी। वैशाली ने टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है… में संजना के रोल से भी काफी लोकप्रियता हासिल की थी। अक्टूबर 2022 में वैशाली ने इंदौर में साईं बाग कॉलोनी के अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वैशाली की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पड़ोसी राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा नवलानी के खिलाफ धारा 306 (हत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज किया है।
Source link