मध्यप्रदेश

Municipal Officers Association Submitted Memorandum – Madhya Pradesh News

दमोह जिले में नगरपालिका अधिकारी के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को लेकर प्रदेशभर के नगरीय निकायों के अधिकारियों और कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी संघ ने उमरिया में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Trending Videos

मुख्य नगरपालिका अधिकारी संघ के नेतृत्वकर्ता किशन सिंह ठाकुर ने बताया कि 29 मार्च को दमोह के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा के निजी निवास पर स्थानीय ठेकेदार विवेक अग्रवाल जबरन पहुंचा और उनके मुंह पर काली स्याही पोत दी। यह कृत्य न केवल शर्मा की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि समस्त विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के मनोबल को भी कमजोर करने वाला है।

ये भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड की 500 से ज्यादा जमीनों पर सरकार की सख्ती, अवैध कब्जों की जांच तेज

कर्मचारियों में आक्रोश और असंतोष बढ़ रहा

संघ के अनुसार, इस घटना के बाद भी जिला प्रशासन और पुलिस ने अभी तक आरोपियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है। इसके बजाय, मामले को ठंडे बस्ते में डालने के लिए एक जांच समिति का गठन कर दिया गया है। संघ का कहना है कि यह कदम अपराधियों को बचाने और घटना पर पर्दा डालने का प्रयास प्रतीत होता है। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और नगरीय प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों में आक्रोश और असंतोष बढ़ रहा है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

मुख्य नगरपालिका अधिकारी संघ ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी नगरीय प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई न होने के कारण ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। संघ ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि दमोह की घटना के आरोपियों के खिलाफ ऑन-ड्यूटी शासकीय सेवक पर हमला करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने जैसी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।

ये भी पढ़ें:  फिर बदलेगा मौसम, तापमान बढ़ने के आसार, कुछ जिलों में बादल छाएंगे, कहां-कैसा रहेगा हाल?

काम बंद कर करेंगे आंदोलन  

ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा जल्द से जल्द आरोपियों पर उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती तो प्रदेशभर के सभी नगरीय निकायों के अधिकारी और कर्मचारी काम बंद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इससे शहरी विकास कार्यों पर सीधा असर पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान उमरिया नगर पालिका सहित जिले की विभिन्न नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।  

ये वीडियो भी देखें…


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!