मध्यप्रदेश

महिला-पुरुष-बच्चे भोपाल के लिए पैदल हुए रवाना, मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात | Women, men and children left for Bhopal on foot, will meet the Chief Minister


डिंडौरी5 मिनट पहले

शुक्रवार को समनापुर विकासखंड के खुडिया गांव के लगभग 300 ग्रामीण महिला-पुरुष बच्चे पैदल यात्रा करते डिंडौरी पहुंचे। यहां से पैदल ही भोपाल रवाना हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने जबरन खुडिया गांव से सीएम राइज स्कूल ले जाकर मानपुर गांव में बनवाया जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि सीएम राइज चिन्हित जगह पर ही बनवाया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला समझिए

दरअसल, समनापुर विकासखंड के खुडिया गांव में सीएम राइज स्कूल खोलने की अनुमति मध्य प्रदेश शासन ने दी है। गांव के बुद्धों सिंह, डुब्बा सिंह, हुकुम सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने सीएम राइज को अमरपुर विकासखंड के समीप मानपुर गांव में बिना ग्रमीणों की सहमति से बनाया जा रहा है। जबकि गांव में शासकीय जमीन है।

मानपुर गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर देवरी गांव में अमरपुर विकासखंड का सीएम राइज स्कूल बनाया जा रहा है। खुड़िया से मानपुर की दूरी सात किलोमीटर दूर हो जाएगी। जबकि खुड़िया गांव बीच सेंटर में है। यहां से आस-पास के गांव के बच्चे पढ़ने आते है। जिला प्रशासन के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।

ग्रामीणों ने कहा कि 26 जनवरी को गांव से महिला-पुरुष और बच्चे सब भोपाल पैदल जा रहे है। वहां मुख्यमंत्री से मिलकर खुड़िया गांव में सीएम राइज स्कूल यथावत रखने की मांग रखेंगे। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हमारे बच्चे स्कूल पढ़ने नहीं जाएंगे।

ग्रामीणों ने शासकीय जमीन पर किया कब्जा

जब खुड़िया गांव से सीएम राइज स्कूल मानपुर गांव में शिफ्ट किए जाने को लेकर आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला से बात की। उनका कहना है कि खुड़िया गांव में पर्याप्त जमीन नहीं मिल पा रही थी।ग्रामीण शासकीय जमीन में कब्जा कर खेती कर रहे है। पानी की भी समस्या थी। तत्कालीन अपर कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा सहित अधिकारियों ने कई बार गांव में जाकर दौरा किया। इसके बाद ही मानपुर गांव में सीएम राइज स्कूल बनाने का निर्णय लिया। कुछ लोग राजनीति कर रहे है उसके लिए क्या कर सकते है?

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!