Changes in Dhar Napa PIC: Four new councilors got a chance, old members were removed within a few months, order issued | धार नपा पीआईसी में बदलाव: चार नए पार्षदों को मिला मौका, पुराने मैंबर्स को हटाया, आदेश जारी

- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Changes In Dhar Napa PIC: Four New Councilors Got A Chance, Old Members Were Removed Within A Few Months, Order Issued
धार3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
धार नगर पालिका में पीआईसी सदस्यों में बदलाव किया गया है। नपा अध्यक्ष ने काउंसिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियों एवं कर्तव्य नियम के तहत चार पार्षदों को पीआईसी की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, इनके स्थान पर चार दूसरे पार्षदों को सभापति बनाया गया है। हटाए गए पार्षदों को सभापति के रूप में काम करने के लिए महज 9 माह का मौका ही मिला। जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर लागू हुई आचार संहिता का समय भी शामिल है। हटाने के पीछे राजनीतिक कारण जरूर निकाले जा रहे है, लेकिन नपा अध्यक्ष की माने तो सभापति पद पर सभी पार्षदों को समय-समय पर मौका मिलना चाहिए। इसी कारण बदलाव किया गया है, जल्द ही पीआईसी की बैठक कर रुके हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने की कोशिश की जाएगी।
दरअसल, साल के शुरुआती माह में धार नगर पालिका को लेकर
Source link