मध्यप्रदेश

बोली-कहीं मामा सो तो नहीं गए इसलिए ताली और थाली बजाकर जगा रहे | , Somewhere the maternal uncle did not sleep, so he kept waking up by clapping and playing the plate, regularization, pension eligibility and other demands should be done.

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • , Somewhere The Maternal Uncle Did Not Sleep, So He Kept Waking Up By Clapping And Playing The Plate, Regularization, Pension Eligibility And Other Demands Should Be Done.

बुरहानपुर (म.प्र.)37 मिनट पहले

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में पदस्थ कार्यकर्ता, सहायिकाएं पांच दिन से हड़ताल पर है। शुक्रवार को कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने पांडाल में ताली और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।

एक कार्यकर्ता किरण हजारी ने कहा- हमारा भाई देश का इतना बड़ा नेता है। अगर वह हमारी मांग पूरी करे तो हम भी 2024 में उन्हें जिताएंगे। एक कार्यकर्ता ने कहा-ताली और थाली इसलिएए बजा रहे कि कहीं हमारे मामा सो तो नहीं गए। वहीं एक कार्यकर्ता ने कहा महज 10 हजार रूपए में घर नहीं चलता।

आंदोलन के पांचवें दिन आक्रोश व्यक्त कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने नियमितीकरण, पेंशन की पात्रता, छुट्टी घोषित किए जाने सहित अन्य कईं मांगें बताई। कार्यकर्ताओं ने पांडाल में ही खिचड़ी भी बनाई, लेकिन कहा अभी तो खिचड़ी खा रहे हैं रात में क्या खाएंगे। कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांग वेतन बढ़ाए जाने और पेंशन की पात्रता प्रमुख है।

आंदोलन को भारतीय मजदूर संघ के आरपी श्रीवास्तव ने समर्थन देते हुए कहा कि सरकार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की मांग मानना चाहिए। यह भी सरकारी काम करती हैं। समान कार्य समान वेतन की व्यवस्था लागू की जाना चाहिए। इस दौरान जिलेभर से काफी संख्या में कार्यकर्ता, सहायिकाएं मौजूद थीं।

प्रदेश स्तर पर हो रही आंदोलन की तैयारी

कार्यकर्ताओं का कहना है कि अभी तो हमने 6 दिन की हड़ताल की है, लेकिन अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो आने वाले समय में प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!