मध्यप्रदेश

India’s victory celebrated in Bhind | भिंड में इंडिया की जीत का जश्न मना: शहरवासियों ने की आतिशबाजी, सड़कों पर निकले लोग – Bhind News

भारतीय टीम ने रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। भारत के इस जीत का भिंड में भी जमकर जश्न मनाया गया। शहर के युवाओं ने सड़कों पर उतरकर जमकर आतिशबाजी की और भारत माता की जयकारे के नारे लगाए।

.

जैसे ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की, वैसे ही शहर के युवाओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए और एक दूसरे को बधाई देने लगे।

सदर बाजार, गोल मार्केट में दिखा सबसे ज्यादा उत्साह

जीत का सबसे ज्यादा उत्साह का माहौल सदर बाजार, गोल मार्केट और हाउसिंग कॉलोनी में देखने को मिला। यहां युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की और ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचे। इसी तरह का माहौल मेहगांव, लहार, दबोह, गोहद व फूप में भी रहा। यहां भी लोगों ने इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की।

सदर बाजार में सड़कों पर निकले युवा।

भिंड शहर की पुरानी बस्ती में रहने वाले मयंक दीक्षित का कहना है कि इंडिया के खिलाड़ियों ने 12 सालों के क्रिकेट के मैदान में फाइनल जीत का इतिहास रचा। ये जश्न का माहौल हर शहर हर गांव के लोग भारत के खिलाड़ियों पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

इसी तरह की खुशी जाहिर करते हुए भिंड वार एसोसिएशन के सचिव हिमांशु शर्मा का कहना है कि भारत के खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है। ये जीत से भारत का नाम गौरांवित हुआ है।

वहीं, शिक्षिक जानकी नंदन समाधिया ने जमकर आतिशवाजी चलाई और कहा कि ये हम सभी भारतीय के लिए गर्व की बात है। आज हमारे खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड को हराकर दुबई के क्रिकेट के मैदान में जीत हासिल की है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!