देश/विदेश

Lucknow: विवादों ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई आग, फिल्म पठान ने दूसरे दिन की बंपर कमाई

अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. विवादों से घिरी शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिली है. पहले दो दिन में पठान ने कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. गुरुवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के कारण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में दर्शक इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में पहुंचे थे. शहर के सभी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थियटरों में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा. सभी जगह हाऊसफुल के बोर्ड लगे हुए थे.

लखनऊ में पठान फिल्म ने रिलीज होने के दूसरे दिन लगभग 1.11 करोड़ रुपये की कमाई की है. यहां पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब एक करोड़ रुपया था. दिल्ली फिल्म रिप्रेजेंटेटिव एल.एन गौतम ने बताया कि दूसरे दिन पठान ने उम्मीद के हिसाब से रफ्तार पकड़ ली है. पहले दिन कामकाजी होने और मौसम खराब होने का थोड़ा असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला था, लेकिन अब इस फिल्म को लेकर खासा क्रेज देखा जा रहा है. ऐसा लंबे अरसे बाद हो रहा है जब किसी फिल्म को लेकर दर्शकों में इस तरह का रुझान देखने को मिल रहा है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

उन्होंने कहा कि इस बार लॉन्ग वीकेंड है. इसका फायदा शाहरुख खान की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिलता हुआ नजर आ रहा है.

फिल्म पठान से टूटता नजर आ रहा यह रिकार्ड

पहले दो दिन के दौरान जिस तरह फिल्म पठान को लेकर दर्शकों का रिएक्शन आ रहा है, उससे लगता है कि वीकेंड पर भी सारे शो हाऊसफुल रहेंगे. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की यूं ही रफ्तार जारी रही तो यह फिल्म पहले सप्ताह में अकेले लखनऊ से छह करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी. इस फिल्म ने देशभर में जोरदार कारोबार किया है.

शाहरूख खान की फिल्म ने केजीएफ-2 के ओपनिंग डे की 52 करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग के साथ पठान ने देश भर में पहले दिन लगभग 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

Tags: Actor Shahrukh Khan, Lucknow news, Pathan film, Up news in hindi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!