अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस पर वागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की परम श्रद्धेय माता जी का हुआ सम्मान

आज ब्रह्म मुहूर्त में श्री श्री 1008 श्री मतँगेश्वर महाराज की आरती विश्व की सम्पूर्ण माताओं एवं भारत माता के चरणों में समर्पित की गई | इसके पश्चात सभी समाज सेवियों ने मॉ जगदम्बा माता मंदिर पहुंचकर गायत्री मन्त्र का जाप किया | तदोपरांत सभी मातृ प्रेमीयों के द्वारा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के निवास पर पहुंचकर परम आदरणीय की पूज्यनीय माता जी का श्रीफल एवं शाल से सम्मान किया, तत्पश्चात माता जी ने स्कूली बच्चों एवं सांस्कृतिक कला विद्यार्थियों को शास्त्री जी के बाल्य काल एवं बृंदाबन के अध्यन काल के बारे में बताया | होटल एसोसिएशन के अविनाश तिवारी ने मातृ श्री को समर्पित शब्दाजलि में बताया की बागेश्वर धाम की वजह से खजुराहो,पन्ना, ओरछा, जटाशंकर एवं कालिंजर आदि पवित्र स्थलों पर व्यवसायिक एवं रोजगार के नए अवसर प्राप्त हुए हैं | खजुराहो डेवलपमेंट एसोसिएशन के पंडित सुधीर शर्मा ने कहा की आप भारत वर्ष की उन भाग्यशाली माताओं में हों जिनका नाम इतिहास में सदैव याद रहेगा क्योंकि आपके सिद्ध पुत्र पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने भारत माता की सनातनी संस्कृति एवं ऊर्जा का संदेश सम्पूर्ण विश्व को दिया है जिससे आज भारत की आध्यत्मिक छवि स्वामी विवेकानंद के संदेशों को एक बार पुनः जागृत करती है | माता श्री सरोज गर्ग जी ने सभी उपस्थित समाज सेवी जनप्रतिनिधि एवं स्कूली बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया | इस आध्यत्मिक मातृ सम्मान कार्यक्रम में शुश्री अंकिता पाठक, शुश्री शांति यादव,एडवोकेट आर के उपाध्याय, परशुराम तिवारी, राज रेकवार ( लड्डू ), राज सिंह परिहार, कार्तिक शिवहरे, विश्व हिन्दू परिषद, होटल एसोसिएशन, अधिवक्ता संघ, पत्रकार संघ, ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट, पर्यटक सहायक एसोसिएशन, बुंदेलखंड विकास निधि बैंक, परवर्तन NGO, क्लीन एवं ग्रीन खजुराहो मिशन के सदस्य उपस्थित रहे |