Light drizzle at night in Ashoknagar | जिले में इस बार सामान्य से आधी बरसात, अब कल तक ही बर्षा होने के अनुमान

अशोकनगर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अशोकनगर जिले में इस समय घने बादल छाए हुए है साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है। रात के समय हल्की बारिश हुई थी। बुधवार की सुबह के समय भी कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक कल तक और बारिश होने के आसार है इसके बाद केवल हल्के बादल छाए रहने के आसार जताए गए हुआ है। इस सप्ताह की बारिश से दिन रात के पारे में कोई परिवर्तन नहीं है।
जिले में अब तक 405 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि एक साल पहले आज दिनांक तक 916 मिलीमीटर बारिश हो गई थी। यानी का इस बार 511 मिलीमीटर कम हुई है। जिले में 882 मिलीमीटर सामान्य बारिश है। इस बार अगस्त के महीने के दूसरे पखवाड़े में भी सामान्य से आधी बरसात नहीं हुई है।
जिले में बारिश काफी कम हो रही है। जिससे धान की फसलें सुखने लगी है। इसी तरह से सोयाबीन की फसल में भी नुकसान होने लगा है। पथरीले क्षेत्र में पत्ते मुरझाने लगे हैं, जिससे किसानों को चिंता सता रही है।
Source link